scriptUPSC Topper Ishita Kishore Ishita Kishore caste and City | UPSC टॉपर इशिता किशोर दलित नहीं हैं, यादव और ब्राह्मण भी नहीं, जाति ही सर्च कर रहे हैं तो जान लीजिए उनकी कास्ट | Patrika News

UPSC टॉपर इशिता किशोर दलित नहीं हैं, यादव और ब्राह्मण भी नहीं, जाति ही सर्च कर रहे हैं तो जान लीजिए उनकी कास्ट

locationनोएडाPublished: May 25, 2023 06:19:11 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

UPSC Topper Ishita Kishore: यूपीएएसी का रिजल्ट आने के बाद से लगातार इशिता की जाति खोजी जा रही है।

Ishita Kishore
इशिता किशोर के माता-पिता बिहार से नोएडा आए थे।
UPSC Topper Ishita Kishore: यूपीएससी की परीक्षा में इस साल इशिता किशोर ने टॉप किया है। इशिता किशोर के नाम से उनकी जाति साफ नहीं होती है, ऐसे में इंटरनेट पर उनकी जाति खोजने के लिए लोग परेशान हैं। सोशल मीडिया पर कोई उन्हें दलित बताकर दलित समाज को बधाई दे रहा है तो कोई यादव और कोई ब्राह्मण बताकर समाज का गौरव लिख रहा है। सोशल मीडिया पर इस हौड़ को देखते हुए सीनियर फोटो जर्नलिस्ट मनीष सिन्हा ने उनकी जाति से पर्दा हटाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.