scriptवास्‍तु का ध्‍यान रखकर इस तरह आप कंट्रोल कर सकते हैं Diabetes | vastu remedies for diabetes in hindi | Patrika News

वास्‍तु का ध्‍यान रखकर इस तरह आप कंट्रोल कर सकते हैं Diabetes

locationनोएडाPublished: Aug 31, 2019 11:20:19 am

Submitted by:

sharad asthana

ज्‍योतिष गौरव मित्‍तल ने बताए Diabetes से निपटने के तरीके
दक्षिण-पश्चिम में नहीं होना चाहिए बोरिंग या कुआं
बेडरूम में नहीं करना चाहिए भाेजन

daibetes.jpg
नोएडा। मान्‍यता है क‍ि वास्‍तु दोष के कारण लोगों को काफी नुकसान होता है। अगर घर में वास्‍तु के अनुसार सामान नहीं रखा है या घर का नक्‍शा वास्‍तु के अनुसार नहीं है ताे कुछ भी अच्‍छा नहीं होता है। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, पंच तत्‍वों पृथ्‍वी, जल, अग्नि, आकाश व वायु और वास्‍तु के कोण दिशाएं एवं ब्रह्म स्‍थल केंद्र को बैलेंस रखना बहुज जरूरी होता है। इससे जीवन संतुलित रहता है।
वास्‍तु का रखें ध्‍यान

महागुरु प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ एवं ज्‍योतिष गौरव मित्‍तल का कहना है क‍ि वास्‍तु के अनुसार अगर घर में कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्‍होंने हमें डायबिटीज कंट्रोल करने के तरीके बताए।
यह भी पढ़ें

#TastyTasty: Kaleji Paneer खाकर आप भूल जांएगे नॉन वेज को, यह बिल्‍कुल वेज है, Try कीजिए

ये हैं उपाय

– दक्षिण-पश्चिम में बोरिंग, कुआं या भूमिगत पानी का स्‍थान होने से डायबिटीज का खतरा रहता है।

– दक्षिण-पश्चिम में पौधे या पेड़ होने से भी डायबिटीज का खतरा रहता है। इस दिशा में गमले रखने से बचें।
– घर में अगर दक्षिण-पश्चिम दिशा का कोना सबसे छोटा है तब भी डायबिटीज बढ़ने का खतरा रहता है।

– दक्षिण-पश्चिम हिस्‍से में सीवर का गड्ढा नहीं होना चाहिए।

– बेडरूम में भाेजन नहीं करना चाहिए।
– घड़े के पानी का इस्‍तेमाल करें और उसमें रोज तुलसी की सात पत्तियां डालें।

– रविवार को भगवान सूर्य को जल देकर यदि बंदरों को गुड खिलाएंगे तो शुगर नियंत्रित रहेगी।

– ईशान कोण में लोहे की वस्‍तुएं नहीं रखनी चाहिए।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो