नोएडा

KeyToSuccess: पर्यावरण संरक्षण के लिए यह शख्स कर रहा महत्वपूर्ण काम

Highlights
. तेेजी के साथ कंक्रीट के जंगल में तब्दील हुआ शहर. गिरता भू—जल संकट तेजी के साथ बढ़ा. विक्रांत 30 से अधिक एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट में दायर कर चुके है याचिका
 

नोएडाSep 29, 2019 / 07:23 am

virendra sharma

नोएडा. खादर के जंगल रहे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बहुत कुछ तेजी के साथ बदला। कुछ ही समय में यह शहर कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो गया। जिसके बाद धीरे-धीरे समस्या भी उत्पन्न होने लगी। यहां पानी और बढ़ते वायू प्रदूषण की समस्या तेजी के साथ पनपी। दरअसल, पहले ही विकास की अंधी दौड़ में शामिल हो चुके दिल्ली एनसीआर कि हवा दूषित हो चुकी थी। समय के साथ और बढ़ गई।
ग्रेनो वेस्ट में लाखों लोगों को बसाने के लिए फलैट बनाने की तैयारी की गई तो बिल्डरों ने नियम ताक पर रख दिए। तेजी के साथ जल का दोहन होने से भूजल स्तर गिर गया। यही वजह है कि नोएडा का भू जल काफी नीचे चला गया। वहीं, वायू प्रदूषण भी तेजी के साथ बदला। इसी मुद्दे को खेड़ी भनौता गांव के विक्रांत तोंगड़ ने समाज और सरकार के सामने उठाया। उन्हें कामयाबी भी मिली। उन्होंने पानी और प्रदूषण से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए तो दूसरे के लिए मिसाल भी बन गए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के कोने-कोने में उन्हें पर्यावरणविद के नाम से जाने जाना लगा है। वहीं, अन्य लोग भी उनसे जुड रहे है और ठोस कदम उठा रहे है।
विकांत तोंगड़ अभी तक पयार्वरण को लेकर 30 से अधिक याचिका एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर चुके है। जिसका दिल्ली एनसीआर में असर भी दिखाई दिया है। वायू प्रदूषण रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक का फैसला काफी अच्छा साबित हुआ। वहीं, गिरते भू-जल को देखते हुए बिल्डर सोसाइटी के निर्माण के लिए एसटीपी के विकल्प पर जोर दिया गया। वहीं, गिरते भू.जल स्तर को रोकने के लिए 500 से ज्यादा आरओ प्लांट बंद कराए गए। इसी दिशा में विक्रांत तोंगड़ दूसरे के लिए भी एक प्रेरणा बन रहे है। विक्रांत बताते है कि उन्हें बढ़ते प्रदूषण और पानी की बर्बादी रोकने के लिए यह कदम उठाना पड़ा। बचपन से ही ये पानी की बर्बादी देखते हुए आ रहे थे। जिला प्रशासन भी जल संरक्षण के अभियान से विक्रांत को जोड़ते है।

Hindi News / Noida / KeyToSuccess: पर्यावरण संरक्षण के लिए यह शख्स कर रहा महत्वपूर्ण काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.