Ground Report-West Up: Corona Virus शहर के साथ गांवों में भी पसरा रहा सन्नाटा
Highlights
. पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की थी अपील
. लोग रहे घरों में लॉकडाउन
. चारों तरफ पसरा रहा सन्नाटा

नोएडा। पीएम मोदी की अपील पर देशभर में रविवार को जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दे रहा है। चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें बंद हैं।

व्यापारियों ने भी कर्फ्यू का समर्थन किया है। सुबह 7 बजे से कर्फ्यू शुरू हुआ और रात 9 बजे तक रहेगा। यहां तक की भारतीय रेलवे ने भी कर्फ्यू का समर्थन करते हुए रात 10 बजे तक सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है।

इसका असर मेट्रो शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने भी पूरा समर्थन जनता कर्फ्यू का किया है। वेस्ट यूपी की बात करें तो गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कें सुनसान पड़ी हुई है।

वेस्ट यूपी के बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर, नोएडा, रामपुर, बिजनौर समेत अन्य जिलों के देहात क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसरा रहा।

बुलंदशहर में जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए लोगों ने दूसरों से भी पालन करने की अपील की। कारोबारियों से लेकर नौकरी पेशा वालों ने भी पूरा समर्थन किया है।

बिजनौर की जनता ने कर्फ्यू करते हुए दूसरे लोगों को भी जागरुक किया है। शहर के साथ ग्रामीणों ने भी प्रधानमंत्री का अभिवादन किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज