मानसून की दस्तक से धुल गये अधिकारियों के दावे, करोडों के बजट के बाद जलभराव से जुझ रहा है नोएडा
नोएडाPublished: Jul 29, 2021 11:30:24 am
कलेक्रेट में भी जलभराव के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। अधिकारियों से मिलने आए लोगों को जूता चप्पल हाथ में लेकर चलना पड़ा।
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में सोमवार से जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है, उसने प्राधिकरण और उसके अधिकारियों के दावों की पोल खोलकर रख दी है। हर साल मानसून आने से पहले शहर की नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन मानसून की दस्तक के बाद यह सारे दावे पानी में धुल जाते हैं। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में बैठकर प्रशासनिक अधिकारी पूरे की व्यवस्था देखते हैं, लेकिन वहीं पर जलभराव की स्थिति कई सवाल खड़े करता है। जिले के क्या शहर और क्या गांव, सभी जगह पानी भरने की समस्या से लोगों को हर साल परेशानी झेलनी पड़ती है।