scriptWeather: एनसीआर समेत वेस्ट यूपी में अगले कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम, इन तीन दिन हो सकती है भारी बारिश | weather forecast report in heavy rain noida and west uttar pradesh | Patrika News

Weather: एनसीआर समेत वेस्ट यूपी में अगले कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम, इन तीन दिन हो सकती है भारी बारिश

locationनोएडाPublished: Sep 03, 2019 06:18:13 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

मुख्य बातें

तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार
खुशनुमा मौसम के साथ कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश

badal.jpg

नोएडा। पिछले कुछ दिनों से मौसम (WEATHER) में लगातार बदलाव जारी है। कभी भारी बारिश तो कभी पसीना छुड़ाने वाली गर्मी से लोग परेशान है। वहीं मौसम विभाग की माने तो सितंबर के पहले हफ्ते में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है, इसकी वजह अगले दो दिनों तक नोएडा- गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के आसार है, लेकिन इसके बाद फिर से उमस बढऩे के चलते तापमान में भी इजाफा होगा। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

सपा का महत्वपूर्ण पद छोड़कर भाजपा में शामिल हुआ यह उद्योगपति, अब बनेंगे राज्यसभा सदस्य

अगले दो दिन में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ( Weather Department) के अनुसार, नोएडा-गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के बुलंदशहर, बागपत, और सहारनपुर में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को (Rain) बारिश हो सकती है। इस दौरान (Tempreture) तापमान सामान्य से कम भी रहेगा। वहीं नोएडा समेत एनसीआर के अन्य इलाकों में महीने के पहले सप्ताह में भारी बारिश हो सकती है। इसका फायदा वेस्ट यूपी के लोगों को भी मिलेगा। इसकी वजह वहां के तापमान में गिरावट हो सकती है।

सेना के ट्रक पर निगाह डालना बदमाशों को पड़ा भारी, पुलिस ने कुछ ही घंटों में ऐसे कर लिया गिरफ्तार

वेस्ट यूपी के लोगों गर्मी से मिलेगी राहत

वहीं एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों को भी लाभ होगा। इसकी वजह यहां बारिश न होने पर भी तापमान में गिरावट आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान में काफी कमी आएगी। इसके साथ ही तापमान33 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके बाद दो तीन दिन मानसून कमजोर रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो