scriptWeather Alert: होली से पहले मौसम में होगा बड़ा बदलाव, इन दो दिन बारिश होने के आसार | weather report delhi ncr | Patrika News

Weather Alert: होली से पहले मौसम में होगा बड़ा बदलाव, इन दो दिन बारिश होने के आसार

locationनोएडाPublished: Feb 19, 2020 04:59:13 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा
-रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है
-मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है

weather-alert-900x400-news-image.jpg

weather update current location, mp weather news

नोएडा। फरवरी माह करीब आधा बीत चुका है। लेकिन, मौसम का मिजाज अभी से गर्म होने लगा है। यही कारण है कि दिन निकलते ही चिलचिलाती धूप अभी से लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार होली पर खासी गर्मी हो सकती है। हालांकि यही अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि होली से दो-तीन पहले हल्की बारिश हो सकती है। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

सरकार ने पॉलिथीन पर लगाया बैन तो अधिकारियों ने बनाया मास्टर प्लान, हर तरफ हो रही चर्चा, देखें वीडियो

दरअसल, मंगलवार को नोएडा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे लोगों को अभी से भीषण गर्मी जैसा अहसास होने लगेगा।
यह भी पढ़ें

RLD उपाध्यक्ष जयंत बोले—बजट में WEST UP की अनदेखी, किसानों की जगह पूंजीपतियों को दिया फायदा

वहीं अगले सप्ताह में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के भी आसार हैं। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अगामी 5-6 मार्च के आसपास हल्की बारिश हो सकती है। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं अगर इन दो दिनों बारिश नहीं हुई तो इस बार होली पर तापमान 32-33 डिग्री तक जा सकता है, जो सामान्यत अप्रैल का तापमान होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो