दरअसल, दिल दहला देने वाली ये घटना नोएडा के सेक्टर 113 स्थित सर्फाबाद गांव की है। जहां के रहने वाले युवक विनय कुमार पुत्र गंगा सिंह को किसी काम के लिए एक हजार रुपये की जरूरत थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात विनय ने अपने जीजा से एक हजार रुपये उधार मांगे थे। जीजा के पास पैसा नहीं होने के कारण उन्होंने विनय को मना कर दिया। इसके बाद विनय अपने घर आकर सो गया। लेकिन, अंदर ही अंदर वह इस मामूली बात से बेहद नाराज हो गया और शनिवार सुबह बिजली के तार मुंह में डालकर स्विच ऑन कर दिया। जिसके बाद उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया।
यह भी पढ़ें-
IAS रानी नागर ने जताई अपनी हत्या की आशंका, फेसबुक पर डाला कारतूस और ताबीज का फोटो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल इसकी जानकारी मिलते ही घर में हड़कंप मच गया। परिजन उसे तुरंत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें-
धरना दे रही मां पर SDM के चिल्लाने का वीडियो हुआ था वायरल, अब DM ने दी सफाई पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने दी ये जानकारी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव निवासी 24 वर्षीय विनय कुमार ने मुंह में बिजली का तार डालकर सुसाइड किया है।