विश्वविद्यालय में संचालित प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों जैसे बीसीए, बीएफए की तरफ भी विद्यार्थियों की रूचि बड़ी है। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमो में विद्यार्थियों ने ज्यादा रूचि दिखाई है। इनमें 60-60 सीटों पर क्रमश: 58 एवं 54 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।
इन कोर्स की सीटें फुल प्रवेश प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार बी-फार्मा, एमएससी फोरेंसिक साइंस, एलएलबी, एलएलएम पाठ्यक्रमों की सभी सीटें भर गई हैं। इसके अलावा अप्लाइड जियोलोजी, बॉटनी, भौतिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, अपराध शास्त्र, एमलिब, हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, संगीत जैसे विषयों में भी रिकॉर्ड सीटों पर प्रवेश हुआ है। वहीं नवीन पाठ्यक्रमों में पत्रकारिता के स्नातक पाठ्यक्रम में सबसे ज्यादा प्रवेश हुए हैं। पाठ्यक्रम में 30 में से 29 सीट पर अंतिम रूप से प्रवेश हुआ।
यूनिटी इन डायवर्सिटी की संकल्पना को विश्वविद्यालय साकार कर रहा है। देश के लगभग सभी राज्यों के विद्यार्थी यहां अध्ययन एवं शोध के लिए आ रहे हैं। छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी शिक्षा में उनकी रूचि के साथ-साथ उनकी सशक्त स्थिति को दर्शाता है।
डॉ. नीलिमा गुप्ता, कुलगुरु विवि