Bihar News: सारण में विशेष अभियान में 34 अभियुक्त गिरफ्तार
Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान विशेष अभियान में 34 अभियुतों को गिरफ्तार किया है।सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने शुक्रवार को यहां बताया कि विशेष अभियान में 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें शराब कारोबार में 06, शराब सेव में 16, वारंट में 03, हत्या का प्रयास में 03, चोरी में 01, पॉक्सो एक्ट में 01, आर्म्स एक्ट में 01 एवं अन्य में 03 अभियुक्त शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 85 वाहनों से 2,00,500 रुपया जुर्माना राशि वसूली गई, साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 196 लीटर, विदेशी शराब 172.80 लीटर, मोटरसाइकिल 02, जिप्सी-01, पिस्टल 01 एवं कारतूस 01 बरामद किया गया है।Bihar News: ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल
Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और कार के बीच हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, तथा तीन अन्य घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मुख्य मार्ग पर छपरा के तरफ़ से आ रही एक कार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेह गांव निवासी कौशल कुमार तथा एक अन्य की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये।सूत्रों ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।Bihar News: रिटायर डॉक्टर; होटल और 74 लाख की ठगी, पटना से दुबई तक जुड़े तार
Bihar News: पटना। शेयर ट्रेडिंग और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का नेटवर्क दुबई तक फैला है। डिजिटल अरेस्ट के बाद पीड़ित की रकम सेल कंपनियों, इंटरप्राइज या व्यक्तियों के खाते में भेजने के बाद बायनेंस (एक्सचेंज) के माध्यम से ठग क्रिप्टो करंसी खरीदकर दुबई में कैश करवा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है। हाल ही में पटना में सेवानिवृत्त डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 74 लाख की ठगी मामले में भी दुबई कनेक्शन जुड़ने लगा है। सेवानिवृत्त डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करने के दौरान ठगों ने उनसे बेंगलुरु, ऋषिकेश सहित तीन जगहों पर तीन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराए थे। यहां से कुछ रकम का दुबई के एक बैंक के एटीएम से भी ट्रांजेक्शन किया गया था। साथ ही गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, एर्नाकुलम से भी रुपयों की निकासी की गई थी। ठगों ने रुपये कई स्तर पर ट्रांसफर किया था। Bihar News: अब पुलिस पहले जिस खाते में रुपये ट्रांसफर कराया गया था, उसका ब्योरा जुटाने के साथ ही यह भी पता कर रही है कि ठगी की रकम दूसरे देश के बैंक तक किस चेन के जरिए पहुंच गई।साइबर थाना पटना डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर और चिकित्सक से ठगी मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। कुछ लोगों का नाम सामने आया है, उसका सत्यापन कराया जा रहा है।