Bihar News: सारण : ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत
Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि शिकारपुर गांव निवासी गंभीरा राय का पुत्र मनीष कुमार (20) ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबकर मनीष कुमार की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
Bihar News: पुलिस की गश्ती गाड़ी पलटने से एक पुलिसकर्मी की मौत, दो घायल
Bihar News: दरभंगा. बिहार में दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी के सड़क किनारे पानी भरे गड्ढा में पलट जाने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा चालक समय दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान देर रात जलवारा गांव से सिमरी थाना वापस आने के दौरान 112 पुलिस जीप सड़क के नीचे पानी भरे गड्ढा में पलट गयी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी शेखर पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि चालक पुलिसकर्मी जी. के. झा और अर्चना कुमारी घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि मृतक शेखर पासवान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव का रहने वाला था और अगले वर्ष ही सेवानिवृत होने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Bihar News: पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर दिनदहाड़े लूटपाट
Bihar News: पटना. हाईकोर्ट के अधिवक्ता अरविंद उज्ज्वल के घर पर दिनदहाड़े डकैती हुई है। बदमाशों में अधिवक्ता की बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट किया है। घटना राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना के न्यू पुनाइचाक इलाके की है। दिनदहाड़े इस तरह की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपसा के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर से तीन लाख कैश, 10 लाख जेवर और जमीन के कागजात समेत कई सामान लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद अधिवक्ता अरिवंद उज्ज्वल की पुत्री ने बताया कि दो आदमी आए थे। दोनों के मुंह पर मास्क लगे हुए थे। गेट खटखटाने के साथ ही कहा कि मुझे आपके पिताजी ने फाइल लेने के लिए भेजा है। मैंने गेट खोला। गेट खुलते ही दोनों अंदर घुस गए। इसके बाद एक बदमाश ने मुझे बंधक बना दिया और दूसरे ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर के सारे कीमती सामान लूट लिए।