Bihar News: सारण में हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले की सोनपुर थाना की पुलिस ने एक हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि दुधैला गांव निवासी हरेन्द्र सिंह के पुत्र राजा सिंह का अपराधियों ने अपरहण कर लिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी।इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और आसूचना के आधार पर पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के चंद्रभान निवासी रंजीत कुमार सिंह उर्फ प्रद्युमन को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ के बाद पुलिस हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
Bihar News: सारण में महिला की पीट-पीटकर हत्या
Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में एक महिला के पट्टीदारों ने उसकी पीट-पीट हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि अलोनी गांव निवासी रामजीत राय की पुत्री मान्ती देवी अपने ससुराल वालों से नाराज होकर अपने मायके में रह रही थी। रविवार की देर शाम को उसका विवाद अपने पट्टीदारों से हो गया। इसके बाद पट्टीदारों ने उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मान्ती देवी के मायके वाले उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतका के मायके वालों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
Bihar News: सारण : सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत
Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि टहल टोला गांव निवासी हरेंद्र राय का पुत्र रंजीत कुमार (40) रविवार की देर रात को बाइक से बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में रंजीत कुमार की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करने के साथ ही उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को जेल भेज दिया है।
Bihar News: दो लाख में हुई थी दुकानदार की हत्या की डील, दो शूटर गिरफ्तार
Bihar News: मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिले में बालू-सीमेंट दुकानदार की हत्या की साजिश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप सिंह ने संवावददाताओं को बताया कि बालू-सीमेंट विक्रेता अंकेश कुमार की हत्या की डील दो लाख रुपए में हुई थी, जिसमें से एडवांस के तौर पर डेढ़ लाख रुपए आरोपियों को दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक, दो जुलाई 2024 को मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड-13 में अंकेश कुमार अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी समय बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन पर हमला किया। सिर और छाती में गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई। घटना के बाद अंकेश के भाई ने मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पकिलपर वार्ड-4 निवासी गुड्डू कुमार और सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी निवासी नीतीश कुमार यादव उर्फ पनियार के रूप में हुई।