scriptमंत्री शाह के क्षेत्र में दो साल से खर्च नहीं कर सके 44 करोड़ , 459 कार्य अधूरे | Development lagged behind in Minister Shah's area, 44 crores could not be spent on development in tribal dominated villages for two years, 459 works are incomplete | Patrika News
खंडवा

मंत्री शाह के क्षेत्र में दो साल से खर्च नहीं कर सके 44 करोड़ , 459 कार्य अधूरे

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्रामों में कमजोर मॉनीटरिंग के चलते 359 विकास कार्य अधूरे हैं। यही नहीं अभी तक 42 कार्यों की नींव में एक ईंट तक नहीं रखी गई।कमजोर मॉनीटरिंग से विकास कार्यों का क्रियान्वयन बेपटरी

खंडवाDec 10, 2024 / 03:43 pm

Rajesh Patel

Pradhan Mantri Adi Adarsh ​​Gram Yojana

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना को लेकर पत्रिका में छपी खबर

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम : आदिवासी बहुल ग्रामों में विकास कार्यों पर दो साल में 44 करोड़ रुपए खर्च नहीं कर सके। आला अफसरों की प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्रामों में कमजोर मॉनीटरिंग के चलते 359 विकास कार्य अधूरे हैं। यही नहीं अभी तक 42 कार्यों की नींव में एक ईंट तक नहीं रखी गई।कमजोर मॉनीटरिंग से विकास कार्यों का क्रियान्वयन बेपटरी , प्रभारी जनजातीय सहायक आयुक्त बोले, जनपदों से सत्यापित रिपोर्ट बुलाई है
जनजातीय मंत्री के विस क्षेत्र हरसूद के खालवा ब्लाक में अधिक 313 कार्य स्वीकृत हैं। बीस में 16 करोड़ 22 लाख रुपए जारी हुए । दो साल में 11 करोड़ रुपए व्यय हो गए। अभी तक सिर्फ 83 कार्य ही पूर्ण हुए हैं। शेष 198 कार्य अपूर्ण हैं। इसमें 32 कार्य शुरू ही नहीं हो सके। इस ब्लाक में करोड़ करोड़ रुपए से अधिक की राशि विकास कार्यों पर खर्च नहीं हो सकी है। आदिवासी बहुल ग्रामों में विकास कार्यों पर दो साल में 44 करोड़ रुपए खर्च नहीं कर सके। क्रियान्वयन में सबसे खराब स्थित खालवा ब्लाक की है। इस ब्लाक में 198 कार्य अधूरे और 32 के कार्य शुरू नहीं हो सके। सभी ब्लाकों को मिलाकर अब तक 25 करोड़ 90 लाख रुपए विकास कार्यों पर खर्च कर चुके हैं। इसके बाद भी पचास फीसदी से अधिक कार्य अपूर्ण हैं।
221 ग्रामों में 630 विकास कार्यों को केंद्र ने हरी झंडी

आदिवासी बहुल ग्रामों में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम के तहत वर्ष 2021-22 में 221 ग्रामों में 630 विकास कार्यों को केंद्र ने हरी झंडी दी है। ग्रामों में मूलभूत सुविधा वाले कार्यों को स्वीकृति मिली है। तत्कालीन समय कार्यों को शुरू करने के लिए ग्रामों में प्रारंभिक रूप में 44 करोड़ 9 लाख 62 हजार रुपए निर्माण के लिए जारी किए गए हैं। इसमें से अभी तक 221 ग्रामों में 25 करोड़ 90 लाख रुपए खर्च कर 229 कार्य पूर्ण किए जाने का दावा है।

पंधाना ब्लाक में 64 पूर्ण और 67 कार्य अपूर्ण हैं

पंधाना ब्लाक में 138 कार्य स्वीकृत हुए। करीब नौ करोड़ जारी हुए हैं। इसमें सात करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं। 64 पूर्ण और 67 कार्य अपूर्ण हैं। सात कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सके। करीब दो करोड़ रुपए विकास कार्य पर व्यय नहीं हो सका है।

इन ब्लाकों में भी कार्य अधूरे

छैगांव माखन ब्लाक में 32 में से 26 कार्य अपूर्ण हैं। खंडवा ब्लाक में 27 में से 14 अधूरे हैं। इसी तरह पुनासा में 87 में से 46 कार्य अधूरे। बलड़ी में 22 में से सात और हरसूद में 11 में से एक कार्य अधूरा है।

कागजों में उलझे 19 विकास कार्य

पुनासा में तीन कार्य अस्वीकृत हो गए हैं। पांच कार्यों का एस्टीमेट ही तैयार हुआ है। एक कार्य की जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह बलड़ी में एक कार्य का एस्टीमेट नहीं आया है। पंधाना में दो का एस्टीमेट नहीं बना है। और खंडवा में एक कार्य का एस्टीमेट नहीं मिला है। इस तरह से 19 कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति ही नहीं मिली है।

फैक्ट फाइल-

630-एजेंसी को सौंपे गए कार्य

229-पूर्ण विकास कार्य

359-अपूर्ण विकास कार्य

42-अप्रारंभ विकास कार्य

4409.62 लाख-स्वीकृति राशि

2643.87 लाख -जारी राशि

2599.62-व्यय राशि

—————————

नोट : आंकड़े दो दिसंबर की स्थिति में जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट से लिए गए हैं।
जनपद अधिकारियों से प्रत्येक ग्रामों की सत्यापित रिपोर्ट मांगी गई है। सभी की रिपोर्ट एक साथ कंपाइल की जा रही हैै। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विवेक पांडेय, प्रभारी जनजातीय सहायक आयुक्त

Hindi News / Khandwa / मंत्री शाह के क्षेत्र में दो साल से खर्च नहीं कर सके 44 करोड़ , 459 कार्य अधूरे

ट्रेंडिंग वीडियो