scriptआंखों में मिर्च डालकर डाका डालने की कोशिश, देखें वीडियो | Jewelry Robbing: Attempt to rob by putting chilli in eyes, watch the video of this unique robbery | Patrika News

आंखों में मिर्च डालकर डाका डालने की कोशिश, देखें वीडियो

Jewelry Robbing: कटनी में लूट की एक अनोखी वारदात में युवती ने कारोबारी आंखों में मिर्ची डालकर कर गहने चुराने की कोशिश की।

कटनीJan 02, 2025 / 04:55 pm

Akash Dewani

play icon image
Jewelry Robbing: कटनी के शेर चौक में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती सराफा दुकान में घुसकर कारोबारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट का प्रयास किया। जैसे ही युवती जेवर लेकर भागने लगी तभी आसपास के लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। इस वारदात के एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया ही जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे युवती शातिर तरीके से गहने लूटने की कोशिश कर रही हैं।

सोने की अंगूठी दिखाने को कहा

जानकारी के अनुसार राजेंद्र सोनी अपनी दुकान शिखा आर्नामेंट्स में रोज की तरह बैठे थे। रात 8 बजे एक युवती पहुंची और कारोबारी से सोने की अंगूठी व चेन दिखाने को कहा। जैसे ही कारोबारी ने जेवर दिखाएं वैसे ही उसने एक मुट्ठी में जेवर उठाए और दूसरे हाथ में जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर कारोबारी के आंखों में झोंककर दौड़ लगा दी।
यह भी पढ़ें
मंदिर में चमत्कार, हनुमान जी ने झपकाई पलक, देखें वीडियो

आसपास खड़े लोगों ने पकड़ा

जैसी ही महिला जेवर लेकर भागने लगी वैसे ही आसपास के लोगों की नजर पड़ गई। राजेंद्र सोनी ने भी शोर मचाया। युवती को भागते देख आसपास के लोग दौड़े और उसे दबोच लिया और कोतवाली पुलिस लेकर गए। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। युवती विजयराघवगढ़ की रहने वाली बताई गई है।
यह भी पढ़ें
लाड़ली बेटियों के लिए 813.64 करोड़ रुपए स्वीकृत, UNIPAY से होगा भुगतान, मोबाइल पर आएगा SMS

दुकान के अंदर-बाहर हो रही थी युवती

युवती जब लूट करने दुकान में घुसी तो कपड़े से चेहरा बांधे हुई थी। वह कभी स्टूल पर बैठी तो कभी खड़े होकर यहां- वहां देखती। कई बार वह बाहर जाकर देख रही थी। वह भागने के लिए उचित समय के तलाश में जुटी थी जैसे ही मौका मिला वह लूटकर भागने लगी।
यह भी पढ़ें
सौरभ शर्मा केस में फिर बड़ा खुलासा, करता था मछली का कारोबार, यूपी से भी कनेक्शन

इस लिए की चोरी

युवती ने पुलिस को बताया कि पिता की लगभग 1 साल पहले मौत हो गई है जिसके बाद से वह परेशान रहती है। वह एक अस्पताल में नर्सिंग का काम भी कर रही थी लेकिन उसे भी उसने छोड़ दिया है। वह परेशान रहने के कारण इस तरह से वारदात करने की बात कह रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / आंखों में मिर्च डालकर डाका डालने की कोशिश, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो