सोने की अंगूठी दिखाने को कहा
जानकारी के अनुसार राजेंद्र सोनी अपनी दुकान शिखा आर्नामेंट्स में रोज की तरह बैठे थे। रात 8 बजे एक युवती पहुंची और कारोबारी से सोने की अंगूठी व चेन दिखाने को कहा। जैसे ही कारोबारी ने जेवर दिखाएं वैसे ही उसने एक मुट्ठी में जेवर उठाए और दूसरे हाथ में जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर कारोबारी के आंखों में झोंककर दौड़ लगा दी। मंदिर में चमत्कार, हनुमान जी ने झपकाई पलक, देखें वीडियो आसपास खड़े लोगों ने पकड़ा
जैसी ही महिला जेवर लेकर भागने लगी वैसे ही आसपास के लोगों की नजर पड़ गई। राजेंद्र सोनी ने भी शोर मचाया। युवती को भागते देख आसपास के लोग दौड़े और उसे दबोच लिया और कोतवाली पुलिस लेकर गए। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। युवती विजयराघवगढ़ की रहने वाली बताई गई है।
लाड़ली बेटियों के लिए 813.64 करोड़ रुपए स्वीकृत, UNIPAY से होगा भुगतान, मोबाइल पर आएगा SMS दुकान के अंदर-बाहर हो रही थी युवती
युवती जब लूट करने दुकान में घुसी तो कपड़े से चेहरा बांधे हुई थी। वह कभी स्टूल पर बैठी तो कभी खड़े होकर यहां- वहां देखती। कई बार वह बाहर जाकर देख रही थी। वह भागने के लिए उचित समय के तलाश में जुटी थी जैसे ही मौका मिला वह लूटकर भागने लगी।
सौरभ शर्मा केस में फिर बड़ा खुलासा, करता था मछली का कारोबार, यूपी से भी कनेक्शन इस लिए की चोरी
युवती ने पुलिस को बताया कि पिता की लगभग 1 साल पहले मौत हो गई है जिसके बाद से वह परेशान रहती है। वह एक अस्पताल में नर्सिंग का काम भी कर रही थी लेकिन उसे भी उसने छोड़ दिया है। वह परेशान रहने के कारण इस तरह से वारदात करने की बात कह रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।