सद्भावपूर्ण त्योहार मनाएं जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इस दौरान अफसरों और धर्मगुरुओं के साथ ही समिति के सदस्यों से त्योहार पर होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान ढोल ग्यारस, अनन्त चतुर्दशी पर्व और मिलाद-उन-नबी को शांति और सद्भाव के साथ मनाने पर बल दिया गया। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान सद्भावपूर्ण त्योहार मनाएं। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियों से दूर रहें, सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाडऩे वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। सौहार्द बिगाडऩे वालों पर धारा 144 के तहत केस दर्ज करने के साथ एफआईआर दर्ज कराया होगा।
आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी कार्यवाही बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने की। इस दौरान कलेक्टर ने धार्मिक पर्वों को शांति व आपसी भाई चारे के साथ मनाए जाने का आग्रह किया। बैठक में एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना होने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों से दूर रहें। सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाडऩे वाले लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। सभी अपने त्योहार सद्भाव एवं शांति के साथ मनाएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, अरविंद चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर, राजेश रघुवंशी, एसडीएम बजरंग बहादुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।