बुधवार को था जश्न का कार्यक्रम
बिथरी चैनपुर के गांव सिनइया परातासपुर निवासी पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बुधवार को उनके घर में जन्मदिन का कार्यक्रम था। ढोल पर महिलाएं डांस कर रही थीं, तभी रात करीब दस बजे गांव के ही कश्यप समाज के गंठा, सचिन, धर्मवीर, और रोहित वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कीं। विरोध करने पर उन्होंने पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
जान से मारने की धमकी देकर फरार
इसके बाद आरोपियों ने परिवार के अन्य सदस्यों से भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने गुरुवार को बिथरी चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।