मन्नत पूरी होने पर निकाली पदयात्रा, घोड़े भी करेंगे दर्शन
गुजरात के पाटन में बाबा रामदेव का मंदिर स्थित है। मंदिर में सेवा करने वाले कांति बाबा ने बताया कि उनकी ओर से कोई मन्नत मांगी गई थी, जो बाबा के आशीर्वाद से पूरी हो चुकी है। इसी के चलते उनकी ओर से घोड़ों के साथ पदयात्रा निकाली गई। संघ में छह घोड़े और 15 पदयात्री शामिल है, जो गत 28 अक्टूबर को पाटन से रवाना हुए थे। करीब 500 किलोमीटर का सफर 18 दिनों में पूरा कर पदयात्री पोकरण पहुंचे। कस्बे में फलसूंड रोड पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय संख्या एक में पड़ाव डाला गया है। एक साथ छह घोड़ों पर चढ़े हुए और साथ में दल-बल के साथ पदयात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के संघ से यहां माहौल धर्ममय हो गया। गुरुवार की शाम पदयात्री घोड़ों के साथ रामदेवरा के लिए रवाना हुए और देर शाम बाबा की समाधि के दर्शन किए।
साथ में साजो-सामान, दिनभर रही चहल पहल
पदयात्रियों के साथ आए घोड़ों के उपचार अथवा थकने पर परिवहन के लिए एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस साथ चल रही है। इसके अलावा चाय, नाश्ते, खाने सहित पूरा साजो-सामान भी वाहनों में साथ चल रहा है। पदयात्रियों की ओर से विद्यालय मैदान में डेरा डालने से यहां चहल पहल हो गई। इसके अलावा गुजरात से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। साथ ही स्थानीय लोगों व युवाओं की घोड़ों को देखने के लिए भीड़ लग गई। पदयात्रियों की ओर से अपने साथ लाए गए घोड़े आकर्षण के साथ कौतूहल का विषय बन गए। कई लोग किसी फिल्म की शूटिंग चलने की बात करने लगे, लेकिन जब उन्हें बाबा के श्रद्धालुओं की जानकारी हुई तो उनका उत्साह भी कुछ कम हो गया। शाम तक भी यहां लोगों की देखने के लिए आवाजाही व रेलमपेल रही।