ओपिनियन

भारतीय संस्कृति का 17वां संस्कार – टर्म इंश्योरेंस

जैसे-जैसे तुम्हारा परिवार बढ़ेगा, उनके लिए तुम्हें सिर्फ एक खयाल आएगा कि मेरे बाद क्या?

नई दिल्लीOct 14, 2020 / 03:30 pm

shailendra tiwari

Farmers now have insurance support, 125 crores came to account in bhilwara

अरे अपूर्व बेटा! कल मॉर्निंग वॉक पर नहीं मिले, क्या हुआ – मैंने जॉगिंग करते अपूर्व से पूछा। जवाब मिला अंकल कल मैं मेडिकल टेस्ट के लिए गया था। मैंने कहा – सब ठीक तो है? जूते के फीते कसते हुए बोला – अपने को क्या होगा अंकल, इंश्योरेंस के लिए चेकअप था। मैंने कहा – कितने का इंश्योरेंस है? कौन-सा प्लान है? कंधे उचका कर कहा – मुझे मेरे एचआर ने बताया था सो करा आया, पता नहीं कौन-सा था। फिर मेरे चेहरे पर असंतुष्टि भांप कर बोला – अच्छा आप बता दो वो ले लूंगा। मैंने कहा – आज तुम्हें टर्म इंश्योरेंस संस्कार से अवगत कराता हूं। यह इतना अनिवार्य है कि इसकी गिनती सोलह संस्कारों के साथ होनी चाहिए, वो भी क्रम में विवाह संस्कार से पहले।

अपूर्व हंस दिया। मैंने कहा – हंसो मत, ये इंश्योरेंस आपका है पर इसके लाभ सिर्फ आपके बाद आपके परिवार के लिए हैं। सबसे बड़ी खासियत – कम प्रीमियम, अत्यधिक जोखिम सुरक्षा। याद रखो यदि आयु 20 से 40 के बीच है तो बीमा सुरक्षा कवर, सालाना आय के 20 गुना के बराबर होना चाहिए। अपूर्व, जो अभी-अभी इंजीनियरिंग पूरी कर जॉब में लगा था, ने कहा – मेरी सैलरी 18 लाख सालाना है तो मुझे 3.6 करोड़ का कवर लेना होगा। आश्चर्य से उसका मुंह खुला ही रहा, बोला – अंकल, प्रीमियम भी बता दो। मैंने कहा – नेट पर सर्च कर लो, कई प्रीमियम कैलकुलेटर हैं।
बेंच पर बैठ कर उसने देखा – 2000 रुपए महीना। मैंने कहा – तुम्हारी मासिक बचत का 2.5% है, कहां ज्यादा है। जैसे-जैसे तुम्हारा परिवार बढ़ेगा, उनके लिए तुम्हें सिर्फ एक खयाल आएगा कि मेरे बाद क्या? तब यह 3.6 करोड़ हिम्मत देंगे। तो क्या अंकल 24 हजार रुपए साल सिर्फ टर्म इंश्योरेंस में लगाना बुद्धिमानी है क्या? मैंने कहा – अगर निवेश और बीमा एक साथ रखना चाहते हो तो टर्म इंश्योरेंस को कम करके, निवेश वाली पॉलिसी इतनी लो कि 3.5 करोड़ तक सुरक्षित रहो, निश्चय ही प्रीमियम ज्यादा होगा, लेकिन अब निवेश पर रिटर्न भी मिलेगा, विकल्प तुम्हारे पास है।
अपूर्व को समझाते हुए मैंने आपको दो सूत्र दिए हैं – सालाना आय का बीस गुना कवर और मासिक बचत का 2-2.5% शुद्ध बीमा टर्म इंश्योरेंस के रूप में, अब जियो खुल के टेंशन भूल के।

Home / Prime / Opinion / भारतीय संस्कृति का 17वां संस्कार – टर्म इंश्योरेंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.