Patrika Opinion: नैतिकता व मर्यादा की छोटे देश से बड़ी नजीर
Published: Jul 25, 2023 10:27:50 pm
ऐसा नहीं है कि हमारे यहां राजनेता नैतिकता के आदर्श स्थापित करने वाले नहीं रहे। लाल बहादुर शास्त्री ने रेल हादसे के लिए अपनी जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे उदाहरण अब अंगुलियों पर गिने जाने लायक ही नजर आते हैं।


न्यूजीलैंड की न्याय मंत्री किरी एलन
खुद को कानून से ऊपर समझने की फितरत रखने वालों के लिए छोटे से देश न्यूजीलैंड से आई यह खबर दूसरों के लिए नसीहत भरी है। वहां की न्याय मंत्री किरी एलन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया। इस्तीफे की वजह यह रही कि हद से ज्यादा नशे की हालत में वाहन चलाते हुए किरी ने एक खड़ी हुई कार को टक्कर मार दी थी। जो हादसा हुआ वह यों तो सामान्य लगता है लेकिन प्रतिक्रिया के रूप में मंत्री को पद छोडऩे की नौबत आ जाए तो क्या कहा जाएगा? यही न कि न्यूजीलैंड में न केवल कानून सख्त हैं बल्कि नैतिकता और मर्यादा के मामले में राजनेता दूसरे देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा सतर्क हैं।