ओपिनियन

सस्ती दवा,महंगा जोखिम!

केन्द्र सरकार आम आदमी को दवाओं की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। मामला हालांकि शुरूआती चरण में है लेकिन अभी से इसके विरोध में देश भर के थोक और खुदरा दवा विक्रेताओं ने लामबंद होना शुरू कर दिया है। इसी महीने की 14 तारीख को वे देशव्यापी हड़ताल भी करने […]

Oct 05, 2015 / 11:43 pm

शंकर शर्मा

Online drug

केन्द्र सरकार आम आदमी को दवाओं की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। मामला हालांकि शुरूआती चरण में है लेकिन अभी से इसके विरोध में देश भर के थोक और खुदरा दवा विक्रेताओं ने लामबंद होना शुरू कर दिया है। इसी महीने की 14 तारीख को वे देशव्यापी हड़ताल भी करने जा रहे हैं।

आम आदमी को ऑनलाइन दवाइयां मिलने का क्या लाभ होगा? क्या उसे सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी? ऑनलाइन दवा खरीद के लिए डॉक्टर का पे्रस्क्रिप्शन कितना जरूरी होगा? थोक और खुदरा दवा विक्रेताओं को क्या हानि उठानी पड़ेगी? ऎसे ही सवालों पर जानिए विशेषज्ञों की राय आज के स्पॉटलाइट में…

Home / Prime / Opinion / सस्ती दवा,महंगा जोखिम!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.