Patrika Opinion: पाकिस्तान पर अमरीका कभी नरम, कभी गरम
Published: Oct 16, 2022 10:27:51 pm
पाकिस्तान के प्रति बाइडन का नरम रुख तभी जगजाहिर हो गया था, जब उन्होंने अपने पूर्ववर्ती डॉनल्ड ट्रंप की ओर से लगाए प्रतिबंध हटा लिए थे। हाल ही बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर की मदद के साथ फाइटर जेट एफ-16 को अपग्रेड करने के लिए 45 करोड़ डॉलर का पैकेज भी थमाया।


अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन
पाकिस्तान के प्रति अमरीका का नजरिया किसी पहेली से कम नहीं है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के ताजा बयान ने इस पहेली में एक गिरह और डाल दी है। उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है, जो लगातार परमाणु हथियार जमा कर रहा है। अमरीका काफी पहले से जानता है कि पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा ऐसे हथियार हैं। बराक ओबामा जब राष्ट्रपति थे, तब भी अमरीका ने चिंता जताई थी कि पाकिस्तान के ये हथियार आतंकियों के हाथ न लग जाएं। अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर नजर रखने वाले बुलेटिन ऑफ एटोमिक साइंटिस्ट की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान अगर इसी रफ्तार से परमाणु हथियार जमा करता रहा तो 2025 तक उसके पास करीब 200 परमाणु बम होंगे।