आपकी बात, क्या जिताऊ उम्मीदवार के चक्कर में पार्टियां लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही हैं?
Published: Oct 18, 2023 05:33:05 pm
पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, क्या जिताऊ उम्मीदवार के चक्कर में पार्टियां लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही हैं?
लोकतंत्र का अपमान आजकल सत्ता पाने का लोभ इस कदर बढ गया है कि राजनीतिक दल जिताऊ उम्मीदवार के अंधे लोभ के कारण उसकी दागी पृष्ठभूमि और चारित्रिक दागों को भी नजरअंदाज कर देते हैं। इस तरह ये दल लोकतंत्र का खुला अपमान करते हैं। -ओमप्रकाश श्रीवास्तव, उदयपुरा, मध्यप्रदेश