आपकी बात, क्या चुनावों में उच्च शिक्षित प्रत्याशियों से मतदाता ज्यादा प्रभावित होते हैं?
Published: Nov 15, 2023 05:24:50 pm
पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं। पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, क्या चुनावों में उच्च शिक्षित प्रत्याशियों से मतदाता ज्यादा प्रभावित होते हैं?
उच्च शिक्षित को वरीयता आजकल मतदाता जागरूक हो चुके हैं। उच्च शिक्षित उम्मीदवार को चुनाव में निश्चित रूप से वरीयता मिलती है। असाक्षर तथा आपराधिक रेकॉर्ड के प्रत्याशी आने वाले समय मे हाशिये पर होंगे। मतदान करने के लिए न्यूनतम आयु तय है। अब प्रत्याशियों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी तय करनी चाहिए।