scriptBudget should be forward looking for inclusive development | Patrika Opinion: समावेशी विकास आगे बढ़ाने वाला हो बजट | Patrika News

Patrika Opinion: समावेशी विकास आगे बढ़ाने वाला हो बजट

Published: Jan 31, 2023 09:50:33 pm

Submitted by:

Patrika Desk

अर्थव्यवस्था को तेज रफ्तार तब मिल पाएगी जब सरकार आम आदमी को करों में राहत देने का काम करे। हर बजट में खास तौर से मध्यमवर्गीय व नौकरीपेशा लोगों को व्यक्तिगत आयकर में छूट की उम्मीद रहती है।

Patrika Opinion: समावेशी विकास आगे बढ़ाने वाला हो बजट
Patrika Opinion: समावेशी विकास आगे बढ़ाने वाला हो बजट
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को आगामी वित्तीय वर्ष का जो बजट पेश करने जा रही हैं वह वर्ष २०२४ के आम चुनाव से पहले सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। जाहिर है कि बजट में चुनाव की छाया रहने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि हमारे बजट पर न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान है। ऐसे में लोगों की अपेक्षाएं भी कम नहीं हैं। बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में जो संकेत दिए गए हैं, उनके मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध व दुनिया के देशों में मौद्रिक सख्ती की तीन बड़ी चुनौतियों के बावजूद सभी क्षेत्रों में विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.