scriptCommitment towards reducing pollution is necessary | Patrika Opinion: प्रदूषण कम करने की दिशा में प्रतिबद्धता जरूरी | Patrika News

Patrika Opinion: प्रदूषण कम करने की दिशा में प्रतिबद्धता जरूरी

Published: Nov 08, 2023 11:09:45 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

दीपावली का त्योहार निकट है। पटाखों की दुकानें सज चुकी हैं। इस हालत में अब यह आसान नहीं लग रहा कि बेरियम युक्त पटाखे जनता तक नहीं पहुंचेंगे। ऐसे पटाखों के निर्माण को ही सख्ती से रोका जाता तो शायद ये बाजार में पहुंच ही नहीं पाते।

Patrika Opinion: प्रदूषण कम करने की दिशा में प्रतिबद्धता जरूरी
Patrika Opinion: प्रदूषण कम करने की दिशा में प्रतिबद्धता जरूरी
दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बनी विकट स्थिति ने एक बार फिर इस समस्या की तरफ पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। दीपावली नजदीक होने के कारण आतिशबाजी की चर्चा भी होने लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि बेरियम युक्त पटाखों पर प्रतिबंध केवल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि देश के हर राज्य के लिए है। साथ ही यह भी कहा है कि राज्य सरकारों को इस आदेश की पालना पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। शीर्ष अदालत की चिंता को समझने की जरूरत है क्योंकि वायु प्रदूषण की समस्या महज दिल्ली की नहीं है। देश के कई राज्यों में वायु की गुणवत्ता में गिरावट आती ही जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.