scriptछू लें प्रज्ञा के आयाम | Consciousness and human development | Patrika News

छू लें प्रज्ञा के आयाम

Published: Feb 17, 2021 08:51:57 am

धरती पर चलने तक के लिए भी आपको शेष ब्रह्मांड के साथ एक खास संतुलन में होना पड़ता है। चलना भी आसान चीज नहीं है।

sadguru_jaggi_vasudev.jpg
– सद्गुरु जग्गी वासुदेव, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक

आपके पास एक प्रज्ञा है जो आपकी बुद्धि से परे, हर समय काम करती रहती है। आप अपनी बुद्धि की वजह से जीवित नहीं हैं। योग की पूरी प्रणाली आपको आराम के एक खास स्तर पर लाने के लिए ही है, जिससे आप में जड़ता न आ जाए। ‘जड़ता’ से मेरा मतलब है कि विकास के पैमाने पर मनुष्य का मन एक नई घटना है, चूंकि आप नहीं जानते कि इसका प्रभावी उपयोग कैसे करें, तो ये कुछ मात्रा में जड़ता ला देता है। ये वैसे ही है जैसे कोई बच्चा रेडियो के साथ खेल रहा हो – आपको सभी तरह के बेमतलब के शोर सुनाई पड़ेंगे।
अगर आप हमारी परिस्थिति को देखें – हम एक गोल ग्रह पर हैं जो स्थिर नहीं है – ये तेजी से अपनी धुरी पर घूम रहा है – और इस ब्रह्मांड में, जिसे कोई नहीं जानता कि ये कहां शुरू होता है और कहां खत्म, फिर भी हम इन सब बातों की चिंता किए बिना, अपना जीवन चला सकते हैं। आपके अंदर, आपके चारों ओर, हर तरफ, एक ज्यादा गहरी प्रज्ञा काम कर रही है। तो मनुष्य की कोशिश और उसका संघर्ष इस आयाम तक अपनी पहुंच बनाने के लिए ही होने चाहिए। धरती पर चलने तक के लिए भी आपको शेष ब्रह्मांड के साथ एक खास संतुलन में होना पड़ता है। चलना भी आसान चीज नहीं है। ये सब आपकी बुद्धिमत्ता से नहीं हो रहा है – ये आपके अंदर की प्रज्ञा के एक ज्यादा गहरे आयाम की वजह से हो रहा है। अगर आप प्रज्ञा के इस आयाम को छू पाते हैं तो आप सतही तर्क से जीवन के जादू की ओर बढ़ेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो