scriptcoordination between competitive examinations and school curriculum | प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूली पाठ्यक्रम में रहे तालमेल | Patrika News

प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूली पाठ्यक्रम में रहे तालमेल

Published: Oct 10, 2023 10:25:57 pm

Submitted by:

Gyan Chand Patni

देश में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के द्वारा चुने जाने वाले तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए उच्च स्तरीय संस्थान बहुत कम है। मांग और आपूर्ति के संतुलन को सही करने के लिए गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के केंद्रों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। साथ ही शिक्षकों में गुणवत्ता अभिवर्धन के लिए संकाय अभिवर्धन कार्यक्रम गहनता से चलाए जा सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूली पाठ्यक्रम में रहे तालमेल
प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूली पाठ्यक्रम में रहे तालमेल
प्रदीप कुमार बोरड

सेवानिवृत्त आइएएस

विद्यार्थियों की आत्महत्या के मामलों को कई आयामों से देखना होगा। थ्री इडियट्स फिल्म में इस मुद्दे को बहुत ही अच्छे तरीके से उठाया गया है। इस फिल्म से जो संदेश मिलता है, वह यह है कि बच्चों को अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार अपना भविष्य चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। मुश्किल यह है कि अभिभावक बच्चों पर अपनी महत्त्वाकांक्षा लाद देते हैं। बच्चों को यह पता ही नहीं चलता कि वे जिस लक्ष्य को प्राप्त करने की दौड़ में लगे हुए हैं, वह उनकी रुचि का है या उन पर लदा हुआ एक भार है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.