जमा पूंजी : 80 (डी) की छूट के बारे में भी जानें
- फार्म 16 ए के आगे भी सोचें, ईमानदार करदाता के साथ-साथ जागरूक करदाता भी बनें।

असीम त्रिवेदी
कई दिनों बाद राजेश भाई और भाभी का घर आना हुआ, दोनों अनुभवी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, अच्छा कमाते हंै। विगत माह राजेश भाई के पिता और ससुर दोनों को ही कोरोना हो गया। ईश्वर की कृपा से किसी को भी अस्पताल में दाखिल नहीं होना पड़ा, लेकिन दोनों परिवारों का चिकित्सा व्यय काफी हुआ। आठ सीटी स्कैन हुए थे और ब्लड टेस्ट अलग। वैसे ही राजेश भाई की माताजी को डायबिटीज और थायरॉइड की बीमारी है और पिताजी ब्लड प्रेशर और लिवर की बीमारी से ग्रसित हंै। सामान्यत: ही 4 हजार रुपए महीने का दवाई खर्च है। भाभी भी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनका चिकित्सा व्यय भाभी उठाती हैं, जो 2 हजार रुपए प्रतिमाह है। अधिक प्रीमियम के कारण इन चारों सीनियर सिटीजंस का कोई मेडिक्लेम नहीं लिया है, हालांकि राजेश भाई ने स्वयं, भाभी एवं बच्चों का मेडिक्लेम इंश्योरेंस लिया है, जिसका प्रीमियम बीस हजार रुपए है।
राजेश भाई से मैंने पूछा, 'आयकर की विवरणी जो आपने अपने नियोक्ता को दी, उसमें कोई छूट ली या नहीं?' राजेश भाई बोले, '20 हजार रुपए के मेडिक्लेम प्रीमियम की छूट 80(डी) में लूंगा, कल ऑफिस में आयकर का विवरण दाखिल करना ही है।' मैंने कहा, 'आप जरा अब ये बताओ कि मेडिक्लेम प्रीमियम के अलावा माता-पिता के चिकित्सकीय खर्चों की छूट लेते हो या नहीं?' राजेश कहने लगे - और क्या छूट मिलेगी? मैंने कहा, 'राजेश भाई आप और भाभी दोनों अलग-अलग करदाता हो, दोनों को मेडिक्लेम अपना-अपना देना चाहिए। आप दोनों को इस वर्ष 5 -5 हजार की प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप की छूट भी लेनी चाहिए। आप दोनों अपने-अपने माता-पिता के चिकित्सा व्यय के आधार पर 50-50 हजार रुपए तक की छूट लेने के योग्य हो। आप दोनों मेडिकल इंश्योरेंस और चिकित्सा व्यय के 75-75 हजार रुपए की छूट के हकदार हो, इसका फायदा क्यों नहीं उठा रहे? कभी-कभी फार्म 16 ए के आगे भी सोच लिया करो। मेरा सभी से निवेदन है कि 80 (डी) की कर छूट के मरहम का पूर्ण फायदा उठाएं, चाहे आप वेतनभोगी हों या नहीं। सिर्फ 25 हजार के मेडिक्लेम प्रीमियम तक सीमित न रहें। ईमानदार करदाता के साथ-साथ जागरूक करदाता भी बनें।
(लेखक सीए, ऑडिटिंग एंड अकाउंटिंग स्टैंडर्ड, कानूनी मामलों के जानकार हैं)
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Opinion News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi