Leadership: मनोगतिकी से करें मनोविश्लेषण
Published: Feb 28, 2023 10:56:13 pm
मनोविश्लेषण के सिद्धांत का नेतृत्व में है अद्भुत महत्त्व, सफल लीडर बनने के लिए यह कौशल है आवश्यक


Leadership: मनोगतिकी से करें मनोविश्लेषण
प्रो. हिमांशु राय
निदेशक, आइआइएम इंदौर
....................................... मनोगतिकी अर्थात ‘साइकोडायनामिक्स’ का अच्छा और सफल लीडर बनने से क्या संबंध है, पिछले आलेख में हमने यह जाना। यह भी कि हमारी भावनाएं और अनुभव हमारे व्यवहार और निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करते हैं और इसका असर न सिर्फ व्यक्तिगत, अपितु पेशेवर जीवन पर भी पड़ता है। यही कारण है कि एक लीडर के लिए ‘साइकोडायनामिक्स’ समझना अनिवार्य है।