आपकी बात, क्या मतदाता उम्मीदवार की धर्म और जाति पर भी ध्यान देते हैं?
Published: Nov 09, 2023 01:54:18 pm
पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं। पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, क्या मतदाता उम्मीदवार की धर्म और जाति पर भी ध्यान देते हैं?
गांवों में जाति प्रभावी मतदाता को कई मुद्दे प्रभावित करते हैं। प्रत्याशी की जाति, धर्म के साथ पैसा, भाषा और पार्टी से भी वह प्रभावित होता है। खासकर ग्रामीण भारत में मतदाता यह जरूर देखता है कि उसका वोट किस जाति के उम्मीदवार को जा रहा है। अगर प्रत्याशी उसकी जाति का होता है, तो ज्यादा संभावना रहती है कि वह उसको वोट दे।