scriptDon't call unnecessarily but also make them responsible | Patrika Opinion: बेवजह न बुलाना उचित पर जिम्मेदार भी बनाएं | Patrika News

Patrika Opinion: बेवजह न बुलाना उचित पर जिम्मेदार भी बनाएं

Published: Jul 21, 2023 10:02:08 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी का मकसद यह भी कतई नहीं है कि नौकरशाही अदालतों की परवाह करना बंद कर दे। अदालतों का डर उन लोगों में तो जरूर रहना चाहिए जो बार-बार अदालती आदेशों की अवमानना करते रहते हैं।

Patrika Opinion: बेवजह न बुलाना उचित पर जिम्मेदार भी बनाएं
Patrika Opinion: बेवजह न बुलाना उचित पर जिम्मेदार भी बनाएं
सरकारी अफसरों को बार-बार अदालतों मेंं तलब करने की परिपाटी पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रवृत्ति के कारण अदालती गरिमा पर विपरीत असर पडऩे की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट के इस कथन को भले ही सिस्टम में सुधार की पहल के प्रयासों को आगे बढ़ाने वाला माना जाए लेकिन सच यह भी है कि सरकारी मशीनरी अदालती निर्देशों की अवहेलना की आदी होती जा रही है। ऐसे में जरूरत इस बात की भी है कि सिस्टम से जुड़े जो लोग अदालतों की बार-बार अवमानना कर रहे हों उनके साथ सख्त रवैया अपनाया जाना चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.