ओपिनियन

खचड़ा गाड़ी!

दोसौ दिन बाद भी रिजर्व बैंक ये नहीं बता पाया कि बैंकों ने कितने पुराने
नोट जमा किए? तो इसे क्या माना जाए? काम करने का सरकारी तरीका, दाल में
काला या कुछ और?

Jul 14, 2017 / 10:11 pm

शंकर शर्मा

opinion news

दोसौ दिन बाद भी रिजर्व बैंक ये नहीं बता पाया कि बैंकों ने कितने पुराने नोट जमा किए? तो इसे क्या माना जाए? काम करने का सरकारी तरीका, दाल में काला या कुछ और? रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल के अनुसार नोटों की गिनती का काम चौबीसों घंटे चल रहा है। जनता की समझ में ये नहीं आ रहा कि गिने हुए नोटों को फिर क्यों गिना जा रहा है?

Home / Prime / Opinion / खचड़ा गाड़ी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.