ओपिनियन

आर्ट एंड कल्चर: फॉलोअर्स नहीं, ये लगाम हैं सवाल इनके खुलेआम हैं

किसी वक्त रहस्य का संसार रचते थे सितारे। आज उनकी गोपनीयता कुछ भी नहीं। रहस्य सारे उजागर हो जाएं, जिज्ञासाएं सब शांत होती जाएं तो चमत्कार की चमक उतर जाती है।

Sep 25, 2021 / 10:20 am

Patrika Desk

आर्ट एंड कल्चर: फॉलोअर्स नहीं, ये लगाम हैं सवाल इनके खुलेआम हैं

सुशील गोस्वामी, (सदस्य, सीबीएफसी)

अमिताभ बच्चन को पान मसाले का विज्ञापन करने की ‘सफाई’ देनी पड़ रही है। किसे? एक आम आदमी को। यह एक नन्हा उदाहरण पूरे युग के दीर्घ बदलाव कासूचक है। बदलाव के मायने हैं – सितारे सितारे तो हैं अब भी, टिमटिम रोशन! पर उस ऊंचाई पर, कि हाथ बढ़ा कर हम-आप इन्हें छू भी सकते हैं और इनकी धूल भी झाड़ सकते हैं। आकाश अब नीचा है। ऊंचाई को बहुत से कारकों ने कम किया है। सितारों की अति उपलब्धता और सोशल मीडिया के जरिए अधिकाधिक मुरीदों से जुड़े रहने की लिप्सा प्रमुख कारक व कारण हैं। आपके लिविंग रूम में फिल्मों, वेब शृंखलाओं व विज्ञापनों की झड़ी में वे मौजूद हैं। हर सितारा हर कोने से पैसा और लोकप्रियता खींच लेना चाहता है। यह उनकी पेशेगत विवशता है जिसमें असुरक्षा का पुट पूरा है। आखिर ए.के.हंगल, भगवान दादा व बड़े सितारे भारत भूषण आदि अंतत: विपन्नता का तमाशा बनकर व महासितारे राजेश खन्ना हड्डी-हड्डी-हताशा बनकर बॉलीवुड को महापाठ जो पढ़वा गए।

किसी वक्त रहस्य का संसार रचते थे सितारे। आज उनकी गोपनीयता कुछ भी नहीं। रहस्य सारे उजागर हो जाएं, जिज्ञासाएं सब शांत होती जाएं तो चमत्कार की चमक उतर जाती है। आम बनते जा रहे सितारों का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण कर लेना चाहिए। बॉलीवुड में सितारा हैसियत पाना सितारे तोड़ लाने जितना ही मुश्किल है। प्रचंड प्रतिभा के विश्वास को खीसे में लिए सहस्त्रों लोग लौहद्वार से सिर टकराते रहते हैं। बस एकाध के लिए वह खुलता है और आप कुछ बनते हैं। फिर मिलती है इक तलवार जिसकी धार पर चलते हुए उस हैसियत को बरकरार रखने का करतब भी आपको दिखाना होता है। ऐसे में हर सफल के भीतर से एक प्रचंड अहम स्वत: जनम लेता है जो स्ट्रगल-काल के अपमानों, दौड़-धूप, भूख, अभावों आदि पर मरहम करता है। चौतरफा सम्मान मिलता रहे तब तक विनम्र मुस्कान तारी रहती है, छेड़ दिए जाने पर अहम के पुतले की फुफकार श्रवणीय हो सकती है। पर ‘अब’ यह नौबत आ नहीं सकती। फुफकार विनम्र मुस्कान बन कर स्क्रीनों पर पसरती है। खारे-कड़वे घूंट पी कर भी, कोई भी सितारा अब मुंह नहीं बिचका सकता क्योंकि सोशल मीडिया के फॉलोअर्स करोड़ों की तादाद में हैं। वे पसंद भी करते हैं तो निगहबान भी हैं। आपकी छवि का बंटाधार आपका एक गलत शब्द कर सकता है। आमिर खान एक बार देश को न रहने लायक बताने के बाद अब तक दाग साफ करने में लगे हैं। यद्यपि, ‘सितारात्मकता’ प्रत्यक्ष झलक में अब भी कायम है। सितारे भले सोशल मीडिया में ‘उतारे’ जाते हों, इन्हें साक्षात देखने की जबरदस्त इच्छा जस की तस है और वह उनमें फिर-फिर खास हो जाने का ईंधन भरती रहती है।

लब्बोलुआब यह है कि दौर अच्छा है। कोई भी सितारा हो, स्वेच्छाचार पर सवालों की बौछार को रोकना अब उसके वश में नहीं है। कल्पनातीत वैज्ञानिक तरक्की और बौद्धिक-सामाजिक-आर्थिक उत्थान के दम पर मनुष्य जाति एक बेहतर दौर में विराजमान है। गुजरे जमाने के गुण गाने का फैशन अनंत काल तक रहने वाला है, पर मौजूदा समय की अच्छाइयों को अंतस में पिरोकर भी आगे बढ़ा जा सकता है। और क्या चाहिए भला!

Hindi News / Prime / Opinion / आर्ट एंड कल्चर: फॉलोअर्स नहीं, ये लगाम हैं सवाल इनके खुलेआम हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.