scriptG-20 is slipping out of China's hands due to tricks | चालबाजियों से चीन के हाथ से फिसल रहा जी-20! | Patrika News

चालबाजियों से चीन के हाथ से फिसल रहा जी-20!

Published: Sep 19, 2023 10:46:00 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

सामयिक: चीन के लिए यह पचा पाना बेहद मुश्किल है कि अफ्रीकन यूनियन की सदस्यता में भारत की अग्रणी भूमिका रही

चालबाजियों से चीन के हाथ से फिसल रहा जी-20!
चालबाजियों से चीन के हाथ से फिसल रहा जी-20!
डॉ. श्रीकांत कोंडापल्ली
डीन, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
...............................................................................................................

नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद, चीन अब एक ऐसी विश्व व्यवस्था के उद्भव पर गंभीरता से विचार कर रहा होगा जो उसके हाथ से फिसलती हुई दिख रही है। महामारी के बाद की दुनिया में पूर्व और पश्चिम के बीच विभाजन और उत्तर-दक्षिण के मुद्दों पर मतभेदों से उबरते हुए भारत अब अधिक समावेशी, बहुपक्षीय क्षेत्रीय और वैश्विक व्यवस्था लाने की कोशिश कर रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.