जयपुरPublished: Jul 15, 2023 05:49:29 pm
Gulab Kothari
Gulab Kothari Article: राजस्थान में कानून-व्यवस्ता की स्थिति बेहद खराब हो गई है। चलती बस में गैंगस्टर की हत्या हो गई। कई मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित है। आम आदमी त्रस्त है। राज्य की लचर कानून-व्यवस्था पर केंद्रित पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी का यह विशेष लेख - घोषणाएं काफी नहीं
Gulab Kothari Article घोषणाएं काफी नहीं : राजस्थान में कानून-व्यवस्था की जो स्थिति है, उसे देखकर लगता है कि नेता-पुलिस मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। ये तो नगाड़े हो गए। जितना मारो, उतना अच्छा बजते हैं। आम आदमी त्रस्त है। न सह पाता है, और न ही वैसा देख पाता है जैसा पिछले दिनों भरतपुर की बस में देखा। लोगों के पास जिम्मेदारों को देने को गालियां कम पड़ रहीं है। पर्दे के पीछे भी जो हो रहा है, वह भी कम भ्रमित नहीं कर रहा। भ्रष्टाचार चरम पर, ईडी का डर भी चरम पर और कांग्रेस-भाजपा की दोस्ती की चर्चा भी चरम पर। दूसरी ओर कितने ही मंत्रियों के विरुद्ध आपराधिक मामले लम्बित है। मानो ये सभी सरकारी दामाद हो गए।
दो दिन पहले भरतपुर की बस में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई। सब तरफ एक ही मंत्री की भूमिका की चर्चा है। रिकार्ड तो इनका भी हिस्ट्रीशीटर जैसा ही लगता है। कोविड के दौरान आक्सीजन मशीनों का मुद्दा इन्हीं का था। सरकार को क्या उपलब्ध हो रहा है इनसे?