scriptहैकरों के लिए आसान नहीं होगी अब हैंकिंग | Hackers will no longer be easy for hanking | Patrika News
ओपिनियन

हैकरों के लिए आसान नहीं होगी अब हैंकिंग

साइबर हमलों के बढ़ते मामलों और खतरों के बीच चीन एक ऐसा नेटवर्क लांच करने जा रहा है जो अनहैकेबल होगा,

Jul 31, 2017 / 11:36 pm

मुकेश शर्मा

Cyber

Cyber

साइबर हमलों के बढ़ते मामलों और खतरों के बीच चीन एक ऐसा नेटवर्क लांच करने जा रहा है जो अनहैकेबल होगा, यानी जिसमें सेंध लगाना संभव नहीं होगा। इसमें किसी भी प्रकार की हैकिंग की कोशिश का तुरंत पता लगा लिया जाएगा। इस नई तकनीक को क्वांटम क्रिप्टोग्राफी कहा जा रहा है और पारंपरिक क्रिप्टोग्राफी के तरीकों से इसे बिल्कुल अलग माना जा रहा है।

 इस नेटवर्क में सेना, सरकार, वित्तीय संस्थान और बिजली विभाग से जुड़े कर्मचारी अपने संदेश सुरक्षित तरीके से भेज सकेंगे, इस जानकारी के साथ कि केवल वो ही इन संदेशों को पढ़ पा रहे हैं।

Home / Prime / Opinion / हैकरों के लिए आसान नहीं होगी अब हैंकिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो