scriptHelpful in facilitating access to alternative and clean fuels | वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन तक पहुंच आसान बनाने मेें मददगार | Patrika News

वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन तक पहुंच आसान बनाने मेें मददगार

Published: Sep 13, 2023 09:09:22 pm

Submitted by:

Gyan Chand Patni

दिल्ली शिखर बैठक में ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस का जो विचार निकल कर आया है, उससे यह उम्मीद तो बंधी ही है कि आज नहीं तो कल दुनिया वैश्विक जैव ईंधन व्यापार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ती नजर आएगी।

वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन तक पहुंच आसान बनाने मेें मददगार
वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन तक पहुंच आसान बनाने मेें मददगार
डॉ. एन. के. सोमानी

अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार

ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस अर्थात वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (जीबीए) की घोषणा जी-20 दिल्ली शिखर सम्मेलन की एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि है। गठबंधन का मुख्य उद्देश्य वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देना और जैव ईंधन के मामले में वैश्विक साझेदारी को मजबूत करना है। शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीबीए का प्रस्ताव देते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर पेट्रोल में 20 फीसदी तक एथेनॉल मिलाने की पहल की जानी चाहिए। यह स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ वैश्विक प्रदूषण को बड़े पैमाने पर कम करने में मददगार साबित होगा। गठबंधन में भारत के अलावा अमरीका, अर्जेंटीना, ब्राजील, बांग्लादेश, इटली, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका और यूएई शामिल हैं। कनाडा और सिंगापुर को फिलहाल पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल किया गया है। चीन, तेल उत्पादक देश सऊदी अरब और रूस को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.