ब्लूमबर्ग से... कर्मचारियों के अनिवार्य टीकाकरण पर संकोच
नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2021 11:51:46 am
एक तरफ वैक्सीन अनिवार्यता की बात कही जा रही है, दूसरी तरफ इससे पल्ला झाड़ा जा रहा है। जरूरी नहीं कि काम पर ही जाते हैं तभी कोविड का खतरा रहता है। ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते कहीं रिटेलर्स को वैक्सीन का विरोध करना भारी न पड़ जाए। अमरीकी कॉर्पोरेट के कुछ सदस्य गैर जिम्मेदार रवैया अपना रहे हैं। वे कहते हैं कि वैक्सीन सुरक्षा जरूरी है, लेकिन इसकी अनिवार्यता पर संकोच कर रहे हैं।


नई दिल्ली। अमरीका में कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट कभी भी दस्तक दे सकता है, लेकिन देश के रिटेलर्स अब भी अपने लाखों कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की अनिवार्यता से बच रहे हैं। निस्संदेह यह छुट्टियों का समय है। जो दुकानदार बिक्री के लिए साल भर से इस सीजन का इंतजार करते हैं, उन्हें चिंता है कि टीकाकरण अनिवार्य करने के कारण उन्हें सामान लाने-ले जाने के लिए भारी संख्या में अस्थाई कर्मचारियों को काम पर रखना पड़ेगा। ये लोग अमरीका के करीब 3.2 करोड़ स्थाई कर्मचारियों के पूरक होंगे। विज्ञान व आंकड़ों से हमें पहले ही ज्ञात हो चुका है कि बिना वैक्सीन लगाए हुए कर्मचारी वैक्सीन लगाने वालों के मुकाबले कोविड संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं। साथ ही वैक्सीन लगाए हुए कर्मचारियों से काम करवाने पर ग्राहक भी अधिक सुरक्षित होंगे। रिटेलर्स इस बारे में सब जानते हैं।