हाशिये पर खड़े हर व्यक्ति तक पहुंचे उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 09:09:47 pm
- 12 दिसंबर: अंतरराष्ट्रीय ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज’ दिवस
- इस वर्ष की थीम है - हम जैसा विश्व बनाना चाहते हैं, उसका निर्माण करें: सभी के लिए स्वस्थ भविष्य (बिल्ड द वर्ल्ड वी वांट: ए हेल्थी फ्यूचर फॉर ऑल)
डॉ. चंद्रकान्त लहारिया
संस्थापक निदेशक, जन-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएं प्रतिष्ठान, नई दिल्ली
........................................................................................... यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की अवधारणा जोर देती है कि ‘सभी लोगों के लिए’ गुणवत्ता वाली, प्रभावी तथा पर्याप्त निवारक, उपचारात्मक, तथा नैदानिक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हों। यूएचसी के तहत यह सुनिश्चित करने की बात आती है कि स्वास्थ्य सेवाओं के इस्तेमाल के समय लोगों को किसी भी तरह की वित्तीय कठिनाई का सामना न करना पड़े।