आपकी बात, बालासोर रेल हादसे जैसी दुर्घटनाएं कैसे रोकी जा सकती हैं?
Published: Jun 05, 2023 05:17:06 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, बालासोर रेल हादसे जैसी दुर्घटनाएं कैसे रोकी जा सकती हैं?
पूरी तरह तकनीकी पर निर्भर न रहें
ओडिशा के बालासोर रेल हादसे जैसी रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह से तकनीकी पर निर्भर न रहें। मैन पावर का अधिकाधिक सहयोग लें। इंसान के पास विवेक व बुद्धि होती है, जिससे वह परिस्थिति को देखते हुए तत्काल निर्णय लेकर ऐसी दुर्घटनाओं को रोक सकता है, जबकि मशीन नहीं। यह ठीक है कि विकास के लिए नवीन तकनीकी आवश्यक हैं । मगर मशीनों पर पूरी तरह से निर्भरता उचित नहीं । अत: रेलवे तकनीकी के साथ साथ मैन पावर पर भी ध्यान दें, तभी रेल यात्रा सुरक्षित होगी व ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। समय-समय पर रेल लाइनों व सिग्नलों की जांच की जाए।
-सुनील कुमार माथुर, जोधपुर
..............