scriptHow can electrocution deaths in public places be prevented? | आपकी बात, सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के करंट से होने वाली मौतों को कैसे रोका जा सकता है? | Patrika News

आपकी बात, सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के करंट से होने वाली मौतों को कैसे रोका जा सकता है?

Published: Jun 28, 2023 05:10:56 pm

Submitted by:

Patrika Desk

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

आपकी बात, सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के करंट से होने वाली मौतों को कैसे रोका जा सकता है?
आपकी बात, सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के करंट से होने वाली मौतों को कैसे रोका जा सकता है?
ताकि करंट से न हो किसी की मौत
हमारे देश में सरकारी विभागों की लापरवाही कभी-कभी लोगों की जान पर भी भारी पड़ जाती है। ऐसी ही लापरवाही की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। यहां एक महिला की मौत का कारण रेलवे और बिजली विभाग की लापरवाही बनी। बिजली के खंभे में आए करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को शायद किसी का डर ही नहीं होता है। शायद वे यह जानते हैं कि हमारे देश का कानून लचर है। सरकारों को ऐसे मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए। आमजन को चाहिए कि आजकल बारिश के मौसम में बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों के पास से गुजरते वक्त सावधानी बरतें।
-राजेश कुमार चौहान, जालंधर
..........
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.