आपकी बात, घृणा फैलाने वाले बयान देने वालों से कैसे निपटा जा सकता है?
Published: Dec 29, 2022 04:00:56 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, घृणा फैलाने वाले बयान देने वालों से कैसे निपटा जा सकता है?
जरूरी है सबक
वैसे तो अच्छा बोलने वाले समाज में गलत बोलने वाले लोग भी होते ही हैं, परंतु जब हमारे नेता ही गलत बयान देते हैं, तो उसका बुरा असर समाज पर पडऩा स्वाभाविक है। ऐसे नेताओं को सबक सिखाया जाना चाहिए।
सुमिता चौधरी, रामपुरा डाबड़ी जयपुर
..................