scriptHow will political scenario change with relief to Rahul | राहुल को राहत से क्या बदलेगा राजनीतिक परिदृश्य | Patrika News

राहुल को राहत से क्या बदलेगा राजनीतिक परिदृश्य

Published: Aug 08, 2023 10:31:36 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

सामयिक: संकेत साफ है कि संसद से सडक़ तक सत्तापक्ष और विपक्ष में टकराव और बढ़ेगा ही

राहुल को राहत से क्या बदलेगा राजनीतिक परिदृश्य
राहुल को राहत से क्या बदलेगा राजनीतिक परिदृश्य
राज कुमार सिंह
वरिष्ठ पत्रकार
...........................

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत को संविधान और लोकतंत्र की जीत बताते हुए कांग्रेस ने जिस तरह भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उससे साफ है कि इस मुद्दे पर राजनीति और गरमाएगी। राहुल गांधी के मोदी सरनेम संबंधी बयान को आपत्तिजनक मानते हुए भी सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले में उन्हें अधिकतम दो वर्ष की सजा दिए जाने पर जो सवाल उठाए हैं, उनका कानूनी ही नहीं, राजनीतिक असर भी दूरगामी होगा। निचली अदालतों द्वारा अधिकतम सजा सुनाए जाने का कारण न बताए जाने के आधार पर ही सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि और सजा पर रोक लगाते हुए जो राहत दी है उसके बाद ही उनकी सांसदी बहाल हो पाई है। उनके अगला लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी संशय के बादल छंट गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.