Patrika Opinion: शर्मसार करती उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं
Published: Jul 05, 2023 11:04:39 pm
मध्यप्रदेश की इस घटना की तरह जब अमानवीय बर्ताव का कोई मामला उजागर होता है तो आरोपियों के सियासी रसूख भी सामने आते हैं। लेकिन राजनेता या तो पल्ला झाड़ लेते हैं या फिर आरोपी को बचाने में जुट जाते हैं। ऐसे में अदालतों को तो सख्ती दिखानी ही होगी, सरकारों को भी ऐसी घटनाएं सख्ती से रोकनी होंगी।


Patrika Opinion: शर्मसार करती उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं
आजादी के बाद से आदिवासियों और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों पर अत्याचार रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों की ओर से किए गए प्रयासों के बावजूद इन्हें प्रताडि़त करने व भेदभाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। जाहिर है कि ये तमाम प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना तो मानवता को शर्मसार करने वाली है। वायरल हुए वीडियो में आरोपी की घृणित हरकत साफ दिखती है जो हर किसी को व्यथित करने वाली है।