scriptIndia and Bangladesh should also resolve pending issues | Patrika Opinion: लंबित मुद्दे भी सुलझाएं भारत और बांग्लादेश | Patrika News

Patrika Opinion: लंबित मुद्दे भी सुलझाएं भारत और बांग्लादेश

Published: Mar 19, 2023 10:59:05 pm

Submitted by:

Patrika Desk

दोस्ताना रिश्तों के बावजूद कुछ मुद्दों पर दोनों देशों के बीच विवाद काफी समय से लंबित हैं। इनमें तीस्ता नदी जल विवाद शामिल है। यह नदी भारत से बांग्लादेश में प्रवेश कर बंगाल की खाड़ी में मिलती है। इसी तरह भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की समस्या का हल भी नहीं निकल पाया है। बांग्लादेश से होकर म्यांमार के रोहिंग्या शरणार्थियों की घुसपैठ भारत के लिए सिरदर्द बन गई है तो बांग्लादेश के जमात-उल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं।

Patrika Opinion: लंबित मुद्दे भी सुलझाएं भारत और बांग्लादेश
Patrika Opinion: लंबित मुद्दे भी सुलझाएं भारत और बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर ऊर्जा पाइपलाइन के उद्घाटन से दोनों पड़ोसी देशों के मजबूत होते रिश्तों में नया अध्याय जुड़ गया है। इसे मैत्री पाइपलाइन भी कहा जा रहा है। यह बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जयंती के एक दिन बाद शुरू हुई है, जिनके ‘अमार शोनार बांग्ला’ (हमारा सोने का बंगाल) विजन में बांग्लादेश और भारत के पूरे बांग्ला क्षेत्र के मैत्रीपूर्ण विकास तथा समृद्धि का समावेश था। पाइपलाइन के जरिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई स्पीड डीजल की सप्लाई की जाएगी। इससे बांग्लादेश के विकास को रफ्तार मिलेगी, तो भारत के साथ उसकी कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.