जी-20 को आम जन का बनाया भारत ने
Published: Sep 08, 2023 07:56:04 pm
पीएम मोदी ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता को 'जनता की अध्यक्षता' करार दिया है। यह व्याख्या और प्रेरणा दोनों ही है, जो इस तथ्य को रेखांकित करती है कि कैसे देशभर में हमारे विचारों एवं ऊर्जा ने वास्तव में जी-20 को यादगार बनाने में मदद की है।


जी-20 को आम जन का बनाया भारत ने
एस. जयशंकर विदेश मंत्री जी-२० की भारत की अध्यक्षता कई मायने में अनूठी साबित हुई है। इसने विकासशील देशों की प्राथमिकताओं एवं प्रमुख चिंताओं पर ध्यान केन्द्रित किया है, ग्लोबल साउथ के देशों की आवाज को मुखर किया है और जलवायु कार्रवाई एवं वित्त, ऊर्जा रूपांतरण, सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के कार्यान्वयन तथा तकनीकी बदलाव जैसे क्षेत्रों से जुड़ी महत्त्वाकांक्षाओं को सशक्त किया है। जिस बात ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता को और अधिक असाधारण बनाया है, वह है जी-20 से संबंधित विभिन्न आयोजनों एवं गतिविधियों में देशभर के लोगों की व्यापक भागीदारी या 'जन भागीदारी'। यह अध्यक्षता सिर्फ सरकार के शीर्ष स्तर तक ही सीमित नहीं रही है। विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के लोगों की सक्रिय भागीदारी के जरिए, जी-20 की भारत की अध्यक्षता सही अर्थों में 'आम जन का जी-20' साबित हुई है।