scriptIndia's turn to become a center of knowledge again | भारत की फिर से ज्ञान का केन्द्र बनने की बारी | Patrika News

भारत की फिर से ज्ञान का केन्द्र बनने की बारी

Published: Jul 30, 2023 10:20:10 pm

Submitted by:

Nitin Kumar

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीन साल: देश में जल्द स्थापित होगी एक डिजिटल यूनिवर्सिटी

भारत की फिर से ज्ञान का केन्द्र बनने की बारी
भारत की फिर से ज्ञान का केन्द्र बनने की बारी
धर्मेन्द्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री
......................................................................

भारत में एक दौर में नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्ञान केन्द्र रहे हैं। हमारे वेद और उपनिषद भी सदियों तक ज्ञान के विशाल स्रोत बने रहे हैं। समय के साथ विदेशी आक्रांताओं ने इस ज्ञान संपदा को काफी नुकसान पहुंचाया लेकिन ये आक्रांता भारत के गुरुओं और योगियों से सदैव पराजित हुए। ऐसे में जब भारत, ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए वैश्विक स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है तो यह वक्त भी आ गया है जब हम एक बार फिर ज्ञान का केंद्र बनकर चौथी औद्योगिक क्रांति में दुनिया का नेतृत्व करें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.