बिगड़ा रसोई का बजट
दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है। गृहिणी का रसोई का बजट दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। जीवन स्तर गिरता जा रहा है भुखमरी फैलती जा रही है। जनता महंगाई से त्रस्त है।
-सुरेंद्र बिंदल कावंट, जयपुर
................
दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है। गृहिणी का रसोई का बजट दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। जीवन स्तर गिरता जा रहा है भुखमरी फैलती जा रही है। जनता महंगाई से त्रस्त है।
-सुरेंद्र बिंदल कावंट, जयपुर
................
बढ़ रही है भुखमरी
दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई ने गरीब जनता की कमर तोड़ दी है। कुछ लोगों को भूखे पेट ही सोना पड़ रहा है। गैस सिलेंडर के भाव आसमान छू रहे हैं। महंगाई में अपने परिवार का पेट न भर सकने के कारण आत्महत्याएं भी बढ़ रही हैं।
-पूनम भाटी, बीकानेर
...................
दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई ने गरीब जनता की कमर तोड़ दी है। कुछ लोगों को भूखे पेट ही सोना पड़ रहा है। गैस सिलेंडर के भाव आसमान छू रहे हैं। महंगाई में अपने परिवार का पेट न भर सकने के कारण आत्महत्याएं भी बढ़ रही हैं।
-पूनम भाटी, बीकानेर
...................
जाकै पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई
महंगाई का जनता पर कितना प्रभाव पड़ रहा है इसका उत्तर है 'जाकै पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई।Ó महंगाई का गरीब व मध्यम वर्ग पर असर दिखता है। जो रोजाना के सौ-दो सौ रुपए भी नहीं कमा पा रहे, उनकी हालत तो बहुत खराब है।
-छगन लाल व्यास, खंडप, बाड़मेर
......................
महंगाई का जनता पर कितना प्रभाव पड़ रहा है इसका उत्तर है 'जाकै पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई।Ó महंगाई का गरीब व मध्यम वर्ग पर असर दिखता है। जो रोजाना के सौ-दो सौ रुपए भी नहीं कमा पा रहे, उनकी हालत तो बहुत खराब है।
-छगन लाल व्यास, खंडप, बाड़मेर
......................
हालात बद से बदतर
बढ़ती महंगाई से गरीब तबके के साथ अब तो मध्यमवर्गीय जनता भी परेशान है। परिस्थितियां, दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही हैं। बढ़ती महंगाई ने लोगों की बचत को भी लील लिया है। इसकी वजह से लोग भविष्य को लेकर आशंकित हैं।
-नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र.
...............
बढ़ती महंगाई से गरीब तबके के साथ अब तो मध्यमवर्गीय जनता भी परेशान है। परिस्थितियां, दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही हैं। बढ़ती महंगाई ने लोगों की बचत को भी लील लिया है। इसकी वजह से लोग भविष्य को लेकर आशंकित हैं।
-नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र.
...............
महंगाई का बुरा असर
महंगाई का व्यापक असर आम आदमी पर देखने को मिल रहा है। हर तबके का व्यक्ति महंगाई की मार झेल रहा है। सरकार को महंगाई कम करने पर ध्यान देना चाहिए।
-वन्दना दीक्षित, बूंदी, राजस्थान
.................
सरकार महंगाई पर लगाम लगाए
एक मध्यम वर्ग परिवार के लिए जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना भी एक चुनौतीपूर्ण काम हो गया है। इसका मूल कारण बेतहाशा बढ़ती महंगाई ही है। ऊपर से कोविड के बाद दबे हुए मार्केट के कारण नौकरियों की संख्या और आमदनी में कटौती से लोगों का जीना दूभर हो गया है। सरकार महंगाई पर लगाम लगाए।
-स्वरूप पुरी गोस्वामी, बाड़मेर
...................
महंगाई का व्यापक असर आम आदमी पर देखने को मिल रहा है। हर तबके का व्यक्ति महंगाई की मार झेल रहा है। सरकार को महंगाई कम करने पर ध्यान देना चाहिए।
-वन्दना दीक्षित, बूंदी, राजस्थान
.................
सरकार महंगाई पर लगाम लगाए
एक मध्यम वर्ग परिवार के लिए जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना भी एक चुनौतीपूर्ण काम हो गया है। इसका मूल कारण बेतहाशा बढ़ती महंगाई ही है। ऊपर से कोविड के बाद दबे हुए मार्केट के कारण नौकरियों की संख्या और आमदनी में कटौती से लोगों का जीना दूभर हो गया है। सरकार महंगाई पर लगाम लगाए।
-स्वरूप पुरी गोस्वामी, बाड़मेर
...................
महंगाई से परेशानी बढ़ी
खाद्य पदार्थों, पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से जनता की परेशानी बढ़ी है। कम आमदनी वाले लोगों के जीवन स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है। निश्चित रूप से जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
शिवजी लाल मीना, जयपुर
...............
खाद्य पदार्थों, पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से जनता की परेशानी बढ़ी है। कम आमदनी वाले लोगों के जीवन स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है। निश्चित रूप से जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
शिवजी लाल मीना, जयपुर
...............
महंगाई पर राहत की बात तो करे कोई
महंगाई का असर तो हो रहा है, लेकिन उनके लिए अब राहत की बात करने वाला कोई नहीं है। विपक्ष, सरकार को घेरने का प्रयास करता है तो पक्ष, विपक्ष की विफलता का ढिंढोरा पीटने लगता है।
-जितेश कुमार शर्मा, जयपुर
महंगाई का असर तो हो रहा है, लेकिन उनके लिए अब राहत की बात करने वाला कोई नहीं है। विपक्ष, सरकार को घेरने का प्रयास करता है तो पक्ष, विपक्ष की विफलता का ढिंढोरा पीटने लगता है।
-जितेश कुमार शर्मा, जयपुर