scriptJennifer Lopez’s Mantra: अंतर्मन की सुनें, संघर्ष देता है विकास का अवसर | Jennifer Lopez's Mantra: struggle gives opportunity for development | Patrika News

Jennifer Lopez’s Mantra: अंतर्मन की सुनें, संघर्ष देता है विकास का अवसर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2021 09:30:03 am

Submitted by:

Patrika Desk

Jennifer Lopez’s Mantra: हम सब बेहद खास हैं, खुद पर भरोसा रखें…हम सब खास हैं। एक जैसे तो कोई नहीं हो सकते। कभी ऐसे दो लोग नहीं मिलेंगे जो एक जैसे हों। हम सब सक्षम हैं। हम जो कुछ भी करना चाहते हैं, उसे पूरा करने की काबिलियत हमारे भीतर ही है।

Jennifer Lopez

Jennifer Lopez

Jennifer Lopez’s Mantra : ‘दुनिया में कोई भी दो व्यक्ति एक जैसे नहीं होते। हम सबकी अपनी-अपनी क्षमताएं हैं। हम जो कुछ भी करना चाहते हैं, उसकी काबिलियत हमारे भीतर होती है।’ यह कहना है अमरीकी एक्टर, सिंगर और डांसर जेनिफर लोपेज Jennifer Lopez का। ‘जेलो’ के नाम से लोकप्रिय जेनिफर को उनके शानदार काम के लिए सराहा जाता है। उन्होंने पर्दे पर कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन पर्दे से इतर लोपेज और भी वजहों से सराही जाती हैं। समय-समय पर उनकी कथनी और करनी लोगों की प्रेरणा का स्रोत साबित होती रही है।

यूट्यूब चैनल ‘बीयूमोर’ ने लोपेज का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वे कह रही हैं – ‘अगर मैं आपको बताऊं तो मुझे बहुत सारे लोगों ने कहा था कि मैं एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग नहीं कर सकती या मैं ये सारे ही काम ठीक से नहीं कर सकती या मुझे यह सब छोड़ देना चाहिए। फिर भी मैंने यही सब किया और इसी से मुझे शोहरत मिली। सही कहूं तो अगर मैं कुछ भी नहीं करती तो कहीं अपने घर में ही बंद हो कर रह जाती।’

लोपेज कहती हैं – ‘सच्चाई यह है कि किसी को मालूम ही नहीं होता कि उनके अंदर क्या खासियत है, केवल आप खुद जानते हैं कि आप में क्या खास है। केवल आपको पता होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं और किस काबिल हैं। केवल आपको पता है कि आप में कितना साहस है। अपने सपनों और इच्छाओं के बारे में केवल आप जानते हैं और अपनी जरूरतों व काबिलियत के बारे में भी। कोई और यह सब नहीं जानता।’ उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने दिल की सुनें और अंतर्मन की मानें। जीवन की कठिन परिस्थितियों के बारे में वह कहती हैं – ‘अपने संघर्ष को अपने विकास के लिए मिला अवसर मानें और इसे आशीर्वाद की तरह लें। अगर हमेशा ही सब कुछ अच्छा चलता रहे तो हम लापरवाह हो जाएंगे और एक ही जगह रह जाएंगे। न हम कभी अपने दायरे से बाहर जाकर मेहनत करेंगे, न खुद से सवाल करेंगे और न ही बेहतर इंसान बनने की कोशिश करेंगे। ये जटिल परिस्थितियां ही हमें कुछ करने के लिए प्रेरित करती हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो