scriptनेतृत्व : शिखर की ओर रहें अग्रसर | keep going to the top | Patrika News

नेतृत्व : शिखर की ओर रहें अग्रसर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 10, 2021 09:38:31 pm

प्रभावी और सफल लीडर न केवल स्वयं के, बल्कि अपने साथ काम कर रहे लोगों के लिए और संगठन के लिए भी विकास के अवसर खोजने और नया कुछ सीखने की तलाश में रहते हैं।

प्रो. हिमांशु राय , (निदेशक, आइआइएम इंदौर)

प्रो. हिमांशु राय , (निदेशक, आइआइएम इंदौर)

प्रो. हिमांशु राय , (निदेशक, आइआइएम इंदौर)

लगातार विकसित हो रही इस दुनिया में आवश्यक है कि लीडर और प्रबंधक भी स्वयं को बदलें और खुद का विकास करें। उन्हें अपनी क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए नए तरीकों, यानी उभरती प्रौद्योगिकियों और उद्योग के रुझानों के साथ तालमेल बैठाने की जरूरत है। इससे भी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें एक रणनीतिकार, एक परिवर्तनवादी मानसिकता वाले व्यक्तित्व, एक दूरदर्शी, एक उद्योग विशेषज्ञ, और तर्क, समावेशिता और स्थिरता से परिपूर्ण विभिन्न भूमिकाओं को निभाते हुए अपनी खूबियों का विस्तार करने की आवश्यकता होती है।

वर्तमान परिस्थितियों में व्यवधान स्थिर हो चुका है और इसी के साथ अब अनुकूलन क्षमता, विकास और निरंतर विकास लंबी अवधि में जीविका की महत्त्वपूर्ण कुंजी बन गए हैं। इस प्रकार नेतृत्व को गंतव्य या अधिकार की स्थिति के बजाय यात्रा के रूप में उपयुक्त रूप से वर्णित किया जा सकता है। प्रभावी और सफल लीडर न केवल स्वयं के, बल्कि अपने साथ काम कर रहे लोगों के लिए और संगठन के लिए भी विकास के अवसर खोजने और नया कुछ सीखने की तलाश में रहते हैं।

जैसे एक नक्शे या दिशासूचक यंत्र की मदद से एक यात्री को अपने गंतव्य की दिशा का निर्धारण करने में मदद मिलती है, वैसे ही एक लीडर को उस दृष्टि की आवश्यकता होती है जो उसे लक्ष्य निर्धारित करने और उन लक्ष्यों के साथ रणनीति तैयार करने में मदद कर सके। जैसे ‘मील का पत्थर’ यात्री को बताता है कि उसने कितनी दूरी तय की है, वैसे ही एक लीडरअपने विकास की यात्रा को पांच-स्तरीय नेतृत्व प्रतिमान का उपयोग कर माप सकता है। यह प्रतिमान नेतृत्व के विकास की यात्रा के प्रमुख चरणों को प्रारंभ से प्रामाणिक नेतृत्व के शिखर तक पहुंचने के आयाम को दर्शाता है। यह समझना आवश्यक है कि ये स्तर ‘वैचारिक’ मील के पत्थर हैं और आधिकारिक पद के स्तर से सीधे संबंधित नहीं हो सकते हैं। एक लीडर को निचले स्तरों की प्रक्रियाओं का अभ्यास करते रहने की आवश्यकता है। साथ ही यह भी आवश्यक है कि महत्त्वपूर्ण प्रभावशीलता प्राप्त करने के लिए निरंतर उच्च स्तरों क ी ओर अग्रसर रहा जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो